*भगीरथ*, वो अजर-अमर नाम, जो स्वच्छ-निर्मल-पावन गंगा को धरती पर लाए और जिसे मैला करने में हमने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इतनी, कि आज उसकी सफ़ाई-स्वच्छता के लिये न केवल अलग से विभाग खोलना पड़ा बल्कि, अब तक हज़ारों करोड़ रुपये भी *बर्बाद* किये जा चुके हैं। *गंगा* की दशा देखकर, देवलोकवासी *भगीरथ* का हृदयSee more...