बाप गालीबाज़, बेटा बल्लेबाज़: पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपशब्द का प्रयोग किया। इनका बेटा अधिकारी पर बल्ला चला चुका है, जिसके चलते विधायकी का टिकट गंवाकर खामियाजा भुगतना पड़ा था। सत्ता का नशा और अहंकार, बाप-बेटे के सर चढ़कर बोल रहा है।